आगरा ,संवाद पत्र। उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला सिपाही पूजा की जमकर तारीफ हो रही है। पूजा ने एक बच्चे की जान बचाने और उसके ऑपरेशन के लिए रक्तदान किया है। सोशल मीडिया पर सिपाही पूजा की फोटो खूब वायरल हो रही है।
यूपी पुलिस :- यूपी पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है। कुछ पुलिस वालों की वजह से पूरी यूपी पुलिस सवालों के घेरे में रहती है लेकिन कुछ ऐसे भी पुलिस वाले हैं जो मानवता की मिसाल कायम करते हैं। हम बात कर रहे हैं आगरा में तैनात सिपाही पूजा की।
मामले की शुरुआत फिरोजाबाद से हुई। फिरोजाबाद में एक नवजात का जन्म हुआ जिसके पास पॉटी करने का रास्ता ही नहीं था। उपचार के लिए परिजन बच्चे को लेकर आगरा पहुंचे, जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन की बात कही।
खून देने के लिए तैयार हुई महिला सिपाही
ऑपरेशन के लिए ब्लड की जरूरत थी। परिवार परेशान होकर इधर-उधर भटक रहा था कि आखिर ब्लड लाएं कहां से? इसी बीच आगरा में ही तैनात सिपाही पूजा को इसके बारे में जानकारी हुई। सिपाही पूजा तुरंत ब्लड यानी खून देने के लिए तैयार हो गईं। बेड पर लेटी पूजा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।