एक और बेटी को दहेज़ की भेंट चढ़ने से राहगीर ने बचाया

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

आजमगढ़/फूलपुर प्रयागराज । जहां एक और माननीय मुख्यमंत्री बेटी बचाओ का अभियान चला रहे हैं वहीं दहेज की लालची अपनी बहूओ को दहेज की आग् में झोकने से बाज़ नहीं आ रहे हैं । ये उनको माननीय मुख्यमंत्री य फिर ये कहे की प्रशाशान का कोई डर नहीं है मामला आजमगढ़ की एक बेटी का है। जिसकी शादी अभी कुछ वर्ष पहले ही हुई थी व लड़की के घर वालों ने अपने सामर्थ के हिसाब से उसको घर गृहस्ती का सारा सामान दे कर प्रयागराज के क़स्बा फूलपुर मे शादी कर दिया । और वो अपने ससुराल मे हसी खुशी रह रही थी । शादी के कुछ वर्ष बाद लड़की के पिता की मृत्यु हो गई और उसके बाद सासुराल वालों ने जिस लड़की कि सौतेली सास अरशिया शफक़,सौतेली ननद अलीज़ा प्रवीन निशि और ससुर महशर आदि । ने मिल कर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। सास ससुर और ननद नन्दोइ ने मिल कर बहु को दहेज़ के लिये प्रताड़ित करना शुरू कर दिया ।

आए दिन मार पीट घर से रुपया मांगने का दबाओ बनाने लगे कभी २००००तो कभो ५००००हज़र मांगने का दबाओ बनाने लगे । मजबूर हो कर लड़की हाथ पैर जोड़ती रही परन्तु ससुराल वालो पे कोई असर नही होता है । और एक दिन ससुराल वालो ने जिस सौतेली सास अरशिया शफ़ाक़ सौतेली नन्द अलीज़ा परवीन और ससुर् महशर ने आपस मे एक राय लेकर और मौका देख कर बहु को बुरी तरहा से मरने पीटने लग गये ।


और वो अधमरी हो गई तब तक किसी राहगीर को घर मे से बुरी तरहा चीखने पुकारने की आवाज़ सुनाई देने लगी । और वो किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुवे घर मे घुस गया । देखा की लड़की को बुरी तरह मार पीट किया जा रहा है । तब उसने जा कर लड़की को बचाया और लड़की से नंबर लेकर मइके वालो को खबर किया । तब लड़की के मइके वालो ने जाके लड़की को वापस अपने घर ले के आ गये,और ससुराल वालो के खिलाफ पुलिस मे रिपोर्ट कर दिया है अब देखना ये है के पुलिस पर ससुराल वालो की तरफ से गांधी जी भारी पड़ते है लड़की कि तरफ से बाबा योगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment