‘एक अच्छा इंसान बनने का गुण सिखाते हैं शिक्षक’, CSU में शिक्षक दिवस का आयोजन

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवादपत्र  केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के लखनऊ परिसर में शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा परिसर के प्रोन्नत सम्मानित प्राध्यापकों का माल्यार्पण कर, विशेष उपहार प्रदान किए गए और परिसर के सभी प्राध्यापकों को एक एक फूल का गमला उपहार दे कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

परिसर के निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने छात्र तथा शिक्षक का महत्व को बताते हुए कहा की छात्र को सर्वदा विनीत भाव, श्रद्धा के साथ गुरु के समीप उपस्थित होना चाहिए तथा गुरु को अत्यंत गौरव के साथ अपने विशिष्ट ज्ञान से छात्र का मार्गदर्शन करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में परिसर के सभी आचार्यगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस आयोजन में खास बात यह रही कि इसका संपूर्ण संयोजन परिसर के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने स्वयं संचालन तथा स्वागत भाषण, धन्यवाद ज्ञापन आदि में सक्रिय भागीदारी निभाई।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment