उल्लास नवभारत संगीत परीक्षा का आयोजन, एक लाख से अधिक खण्डन ने लिया भाग।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवाद पत्र  उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साक्षरता परीक्षा में प्रदेश के समस्त जनपदों में 15+ वर्ग के लगभग 1,46,900 असाक्षरों ने प्रतिभाग किया। सभी ने परीक्षा में पूरे उल्लास के साथ भाग लिया। इस परीक्षा में सबसे उम्रदराज महिला जुबेदा शामिल हुई, जिनकी उम्र 101 वर्ष है। कहते हैं न की एग्जाम की कोई उम्र नहीं होती है। यह महिला जनपद मेरठ की हैं। 

प्रदेश में संचालित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत साक्षरता परीक्षा का निरीक्षण/निगरानी के लिए विभिन्न जनपद से परीक्षा निरीक्षक शामिल हुए। भारत सरकार की टीम द्वारा जनपद गोरखपुर, मिर्जापुर एवं सीतापुर में उपस्थित रहकर परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया। इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा निदेशालय/राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ, मुख्यालय से भगवती सिंह, निदेशक साक्षरता द्वारा जनपद प्रयागराज एवं शंभु भान सिंह, उपनिदेशक, गया प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी एवं सुल्तान सिंह वरिष्ठ सहायक द्वारा जनपद लखनऊ में धर्मेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी लखनऊ के साथ साक्षरता परीक्षा केंन्दो का निरीक्षण किया गया। इस प्रकार उत्तर प्रदेश के 75 जनपद  में साक्षरता परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराई गई।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment