इजराइल ने गाजा पर बरपाया कहर, हमले में 40 लोगों की हुई मौत; 60 घायल

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

यरुशलम: इजराइल ने एक बार फिर गाजा पट्टी के लोगों पर जोरदार हमला किया है। इस हमले में गाजा पट्टी के 40 आम लोगों की मौत हो गई है, वहीं 60 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है। हालांकि इजराइल की सेना ने इस बारे में अभी कोई विस्तार से जानकारी नहीं दी है। इजराइल का कहना है कि उनकी तरफ से आतंकवादियों को निशाना बनाकर हमला किया गया था। इसमें ऐसे आतंकवादियों को चिन्हित किया गया था, जो कमान और नियंत्रण केंद्र के भीतर काम कर रहे थे।

फलस्तीनियों ने ली थी शरण

दरअसल, गाजा पट्टी में एक इलाके पर इजराइल के हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हमले में 60 अन्य घायल भी हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इजराइल ने जिस जगह पर हमला किया है वहां इजराइल-हमास युद्ध में विस्थापित हुए फलस्तीनियों ने शरण ली हुई है। फलस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने अपनी रिपोर्ट में चिकित्सा अधिकारियों के हवाले से हमले में मारे गए लोगों की संख्या बताई। खान यूनिस के पश्चिम में तटीय मवासी में हमले के बारे में विस्तृत जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। 

आतंकियों पर निशाना साधने का दावा

हालांकि इजराइली सेना ने इसे मानवीय क्षेत्र के रूप में नामित किया है। इजराइली सेना ने हमले के बारे में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि हमला ‘‘हमास के शीर्ष आतंकवादियों को निशाना बनाने’’ के इरादे से किया गया, जो कमान एवं नियंत्रण केंद्र के भीतर काम कर रहे थे। हमास ने खबरों में एक बयान में इस बात से इनकार किया, हालांकि इजराइल लंबे समय से हमास और अन्य आतंकवादियों पर नागरिक आबादी वाले इलाकों में छिपे होने का आरोप लगाता रहा है। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment