इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार को एक रिजॉर्ट के निर्माणाधीन कॉटेज की सीमेंट की छत का स्लैब गिरने के कारण मलबे में दबे पांच लोगों को बेसुध हालत में बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चोरल क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में कॉटेज के निर्माण के दौरान हाल ही में सीमेंट की छत की स्लैब भरी गई थी और वहां काम कर रहे पांच लोग इसके नीचे सो गए थे।
चौधरी ने बताया, ‘‘जब चौकीदार शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचा, तो हादसे का पता चला। बचाव कार्य के दौरान पांच लोगों को बेसुध हालत में बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है। हालांकि, उनके जीवित बचने की उम्मीद कम है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।