आर अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, अनिल कुंबले को पछाड़कर बना एशिया में नंबर।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अश्विन ने बांग्लादेश खिलाफ जैसे ही अपना पहला विकेट लिया वह एक खास रिकॉर्ड में नंबर 1 पर आ गए।

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने इस मैच में जैसे ही बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट किया वह एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस खास लिस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले को पछाड़ा है। अनिल कुंबले इस लिस्ट में 419 विकटों के साथ पहले स्थान पर थे, लेकिन अब अश्विन के नाम एशिया में 420 विकेट हो गए हैं।

अभी भी अश्विन से आगे ये खिलाड़ी

एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में भले ही आर अश्विन टॉप पर आ गए हो, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर वह अभी भी पीछे हैं। एशिया में सबसे ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुथैया मुरलीधरन ने एशिया में 612 विकेट लिए हैं। हालांकि इस लिस्ट में अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। उन्हें मुथैया मुरलीधरन को पीछे करने के लिए 193 विकेट की जरूरत है। जोकि काफी मुश्किल काम होने जा रहा है। आइए इस लिस्ट के टॉप पांच गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।

शानदार फॉर्म में हैं अश्विन

भारतीय स्टार ऑलराउंडर बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दौरान काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारत ने जब बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैं को जीता था, तब आर अश्विन का रोल उसमें काफी अहम था। उन्होंने चेन्नई में खेले गए उस मुकाबले की पहली पारी के दौरान शानदार शतक जड़ा था। वहीं आखिरी पारी में उन्होंने 6 विकेट भी झटके थे। उनके शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया ने उस मुकाबले में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था। इस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment