आरक्षी परीक्षा: कानपुर में 5 दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, नो एंट्री पास निरस्त, यहां पढ़ें कहां से निकालें वाहन…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । 23 से 25 अगस्त, 30 व 31 अगस्त को शहर में आयोजित होनी वाली उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा के कारण 5 दिनों तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। उक्त तिथियों में कोई भी भारी व मध्यम वाहन नो इंट्री समय के दौरान शहर की सीमा में नहीं चल सकेंगे, साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने परीक्षा तिथियों पर नो इंट्री पास निरस्त कर दिए हैं।

परीक्षा की तिथि की रात से अगले दिन सुबह 6 बजे तक मेट्रो निर्माण कार्य भी नहीं किए जाएंगे। नौबस्ता हमीरपुर हाईवे पर परीक्षा तिथि पर सुबह 5 से शाम 7 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है।

यह रहेगी डायवर्जन व्यवस्था

-रामादेवी चौराहा से ऑटो, टेंपो, सिटी बस घंटाघर, टाटमिल की ओर नहीं जा सकेंगी, ऐसे वाहन टाटमिल चौराहा से 200 मीटर पहले बाईं ओर लोको यार्ड के ग्राउंड में वाहनों को खड़ा कर सवारी बैठाएंगे व उतारेंगे।
-किदवई नगर से कोई भी ऑटो, टेंपो टाटमिल होते हुए घंटाघर नहीं जा पाएंगे, ऐसे वाहन टाटमिल से बाएं मुड़कर कोपरगंज तिराहा होते हुए घंटाघर जाएंगे।
-पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आने वाले सभी वाहन सीएनजी पंप से दाहिने मुड़ कर बगिया क्रासिंग से जा सकेंगे।
-पेट्रोल, डीजल, गैस व स्कूल बस आदि आवास विकास चौकी से दाहिने मुड़कर आवास विकास बगिया क्रॉसिंग से जाएंगे।
-हमीरपुर से आने वाले भारी व मध्यम वाहन घाटमपुर होते हुए कानपुर नगर नही आ सकेंगे। ऐसे वाहन सजेती से धरमगधरपुर होते हुए गजनेर, मूसानगर होते हुए शहर आएंगे।
-हमीरपुर से लखनऊ को जाने वाले वाहन घाटमपुर से चौडगरा होते हुए जाएंगे।
-नौबस्ता से हमीरपुर की जाने वाले वाहन घाटमपुर की ओर न जाकर नौबस्ता से किसान, रायपुर, कानपुर देहात से गजनेर होते हुए घाटमपुर हमीरपुर की ओर जाएंगे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment