‘आपको अश्लील नहीं लगता…’ कपिल शर्मा के शो पर भड़के मुकेश खन्ना, अली असगर ने दिया ये जवाब

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कपिल शर्मा का चर्चित कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हर दिल में बसा हुआ है और इस शो की ही तरह इसके किरदार भी खूब पसंद किए जाते हैं। अभिनेता अली असगर भी इस शो से लंबे समय से जुड़े हैं। वह लंबे समय से कॉमडी शो में दादी-नानी बनकर दर्शकों को हंसाने का काम करते आ रहे हैं। अली असगर ने 2013 से 2016 के बीच ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दादी बनकर दर्शकों को खूब हंसाया और फिर 2016 से 2017 के बीच ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रहे और शो में वह नानी की भूमिका में नजर आए। अब हाल ही में टीवी के भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना ने कॉमेडी शो में एक्टर्स के महिलाओं के कपड़े पहनकर कॉमेडी करने को लेकर अली असगर से बात की।

मुकेश खन्ना ने अली असगर से किये सवाल

मुकेश खन्ना अपने यूट्यूब चैनल ‘भीष्म इंटरनेशनल’ पर अली असगर से इस बारे में बात करते नजर आए, जहां उन्होंने मेल एक्टर्स द्वारा महिलाओं के कपड़े पहनकर कॉमेडी करने पर बात की और इन किरदारों को फूहड़ बताया, जिस पर अली असगर ने भी जवाब दिया। जैसे ही मुकेश खन्ना ने अली असगर से उनके द्वारा निभाए दादी और नानी के किरदारों पर बात की और इसे फूहड़ बताया। उन्होंने अली असगर से कहा- ‘आपको ये अश्लील नहीं लगता?’ 

मुकेश खन्ना के सवाल पर अली असगर का जवाब

मुकेश खन्ना की बात सुनकर अली असगर ने जवाब दिया- ‘ये आपकी निजी राय है, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि वो लोग एक लड़की को लड़का क्यों नहीं बनाते? मेरी समझ में इसका कारण ये है कि किसी की भी दादी मेरे जैसी तो नहीं होगी। वह उतनी एनर्जेटिक नहीं होंगी। यही नहीं, शूटिंग की टाइमिंग भी अजीब होती है। हम देर रात को शूट करते थे। अब अगर आप किसी सीनियर एक्ट्रेस को दादी बनाएंगे, तो उनके लिए इतनी रात को शूट करना मुश्किल होगा।’

मुकेश खन्ना ने काटी बात

अली असगर की बात काटते हुए मुकेश खन्ना ने कहा- ‘ये तो सही वजह नहीं हुई। क्या कोई हीरोइन रात भर काम नहीं करती?’ अली कहते हैं- ‘मेरी दूसरी वजह ये है कि जब हम एक लड़के को महिला बनाते हैं तो यह कोई मौलिक अधिकार नहीं है, बल्कि हम बहुत सारी रचनात्मक स्वतंत्रता ले सकते हैं और मस्ती भी कर सकते हैं।  क्योंकि, ये किरदार मौलिक नहीं है, इसपर नाराज होने की कोई बात नहीं है। शो का आधार एक ऐसा परिवार है जो ग्लैमर से भरा है। दो बहनें हैं, दादी है, गुत्थी है, एक नौकर और एक पत्नी है। उनके पास पैसे नहीं हैं, वो कंगाल हैं। शो में हमने जितने भी किरदार निभाए, सब कमजोर थे।’

कपिल शर्मा की तारीफ की

अली असगर आगे कहते हैं- ‘कपिल की जानकारी भी शानदार है, वह दर्शकों की नब्ज को अच्छे से जानते हैं। उन्हें अच्छी तरह से पता है कि कौन से जोक्स दर्शकों पर काम करेंगे और कौन से बेकार साबित होंगे। हम ये लाइव शो में देख चुके हैं। वो जो कहते थे, वही होता था। इस मामले में वो ब्लेस्ड हैं।’

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment