आगरा : 24 हजार परीक्षार्थी सिपाही बनने को देंगे परीक्षा

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

आगरा, संवादपत्र । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। आगरा में 27 केंद्रों पर दो शिफ्ट में परीक्षा दी जाएंगी। सुबह सड़कों पर अभ्यर्थियों का सैलाब देखा जा रहा था। परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिंग और परिचय पत्र जांचने के बाद ही प्रवेश दिया गया। पुलिस परीक्षा के साथ ही आज पुलिस की भी परीक्षा है। सकुशल परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर शासन के दावे कितने सही साबित होते हैं, यह तो परीक्षा के बाद ही पता लगेगा। लेकिन इस बार परीक्षा में कड़ी चौकसी बरती जा रही है। 

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि हर परीक्षा केंद्र की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। कैमरों पर नजर रखने के लिए पुलिस लाइन में कंट्रोल रुम बनाया गया है। आज 24 हजार परीक्षार्थी अपने भाग्य को आजमा रहे हैं। जिससे शहर के कई होटल फुल हो गए थे। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी अच्छी खासी भीड़ रही। परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते ही यातायात व्यवस्था सुचारु रखने की इंतजाम किया गया। परीक्षा केंद्रों पर भी काफी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। पुलिस अधिकारी खुद भ्रमण कर रहे हैं। अधिकारियों ने पहले से ही सकुशल और नकलविहीन परीक्षा की व्यवस्था के लिए सभी इंतजाम किये थे। परीक्षा कक्ष में मोबाइल की एंट्री नहीं दी गई है। आधार कार्ड बिना वाले परीक्षार्थियों की ई केवाईसी की जाएगी, जिनके पास आईडी नहीं होगी, उन्हें केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। सुबह दस बजे से शुरू परीक्षा के लिए आठ बजे प्रवेश दिया गया था। तीन स्तरों पर चेकिंग की जा रही थी। केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर तक लगाए गये थे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment