आगरा: साइबर ठगों का एक और कारनामा, महिला चिकित्सक को डिजिटल अरेस्ट कर दो लाख ठगे

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

आगरा। साइबर ठगों ने एक और कारनामा दिखाया। एक महिला चिकित्सक को डिजिटल अरेस्ट कर दो लाख ठग लिये।अब चिकित्सक ने थाना पुलिस से शिकायत करिए सिकंदरा पुलिस और साइबर टीम इस मामले में जांच कर रही है।

सिकंदरा क्षेत्र में किराए पर रहने वाली महिला चिकित्सक को एक कॉल आया कॉल करने वाले युवक ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया और उनसे कहा कि उनके खाते में मनी लॉन्ड्रिंग की गई है उनका खाता जांच में आया है। यह सुनने के बाद चिकित्सक भयभीत हो गई कॉल करने वाले युवक ने उन्हें एक कमरे में दो घंटे तक बिठाए रखा और कई मुद्दों पर बात की। उन्हें इतना डराया की अभी कुछ ही देर में पुलिस उनके घर पर आने वाली है और उनको गिरफ्तार करके ले जाएगी उनके खिलाफ वारंट तुरंत जारी कराई जा रही है।

चिकित्सक से उन्होंने दो लाख रुपये की डिमांड रखी। जिसके बाद चिकित्सक ने दो लाख रुपये उनको दे दिए। उसके बाद उस नंबर पर कॉल लगना ही बंद हो गया, जिससे चिकित्सक को ठगने का एहसास हुआ। चिकित्सक ने ऑनलाइन शिकायत की है। सिकंदरा पुलिस साइबर टीम के साथ मिलकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment