आगरा, संवादपत्र । ग्वालियर रोड पर रोहता नहर के किनारे एक युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की पहचान कराई गई। उसके सिर पर चोट के निशान थे, जो कि हत्या किए जाने की गवाही दे रहे थे।
युवक की पहचान मलपुरा के इटोर निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र सिंह के रूप में हुई। उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। वह इलेक्ट्रॉनिक सामानों को ठीक करता था। जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव देखकर लग रहा था कि किसी ईंट या पत्थर से उसके सिर पर वार किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने उसकी दुश्मनी के बारे में अभी तक नहीं बताया है। चूंकि परिजन अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं लिहाजा पुलिस अभी खास जानकारी नहीं कर पाई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।