आखिरी बार धोनी के टेस्ट डेब्यू में हुआ था ऐसा, अब 19 साल बाद AFG vs NZ टेस्ट में घटी अजीबोगरीब घटना

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

AFG vs NZ Only Test: क्रिकेट जगत में इन दिनों उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा चर्चा में है। वजह है अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड एकमात्र टेस्ट मैच। इस मैच का आगाज 9 सितंबर से होना था लेकिन तीसरे दिन बीत चुके हैं और खेल अब तक शुरू नहीं हो पाया है। बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस तक नहीं हो सका है। यही वजह है कि ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

AFG vs NZ एकमात्र टेस्ट मैच का पहले दिन मैदान सूखने के इंतजार में निकल गया और फिर रही सही कसर दूसरे दिन शाम को हुई तेज बारिश ने पूरी कर दी। इस तरह तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया।  अफगानिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए ये एक बड़ा झटका है जो इस मुकाबलें को देखने के लिए भारी तादाद में स्टेडियम में पहुंचे थे लेकिन 3 दिन से एक गेंद देखने के लिए तरस गए हैं।

19 साल बाद घटी दिलचस्प घटना

इस मैच का तीसरा दिन भी बिना खेल के खत्म हो गया। इसके साथ ही भारत की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 19 साल बाद एक अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, भारत की धरती पर खेले गए टेस्ट मैचों में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब पहले तीन दिनों में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। इससे पहले ये नजारा 21 साल पहले साल 2005 में देखने को मिला था। ये मुकाबला चेन्नई में मेजबान टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैच में पहले तीन दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। दिलचस्प संयोग ये है कि इसी मुकाबलें में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment