Pakistan Champions Cup 2024 Imam ul Haq: बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कराने के बाद अब पाकिस्तान टीम के सीनियर और जूनियर खिलाड़ी चैंपियंस कप 2024 खेल रहे हैं। मंगलवार 16 सितंबर को लायंस और पैंथर्स टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में लायंस टीम के धाकड़ बल्लेबाज इमाम उल हक का आउट होने के बाद गुस्सा देखने को मिला।
बता दें, इस मैच में भी इमाम शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन आउट होने के बाद वे अपना आपा खोते हुए दिखाई दिए थे। जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसी हरकत की जो कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।
आउट होने के बाद बौखलाए इमाम
लायंस और पैंथर्स के बीच खेले गए मैच में इमाम उल हक ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। इस मैच में उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था। लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद इमाम आउट हो गए थे। जिसके बाद उनको ड्रेसिंग रूम में बैट को पटकते हुए देखा गया, इतना ही उन्होंने अपना हेलमेट भी फेंक दिया था। इसके बाद इमाम सिर पकड़कर बैठ गए थे। उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस मैच में इमाम उल हक ने 62 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान इमाम ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे।