अवनीत कौर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, ज्वेलरी ब्रांड ने एक्ट्रेस को बताया ‘चीटर’, दिखाया सबूत

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

अवनीत कौर अब मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर कहर बरपाने के साथ वह टीवी की दुनिया में भी हलचल मचाती रहीं और 2023 में अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया। अपनी प्रोफेशनल और पर्नसल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अवनीत अब एक और वजह से चर्चा में हैं। उन पर एक ज्वेलरी ब्रांड ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस को लेकर इस ज्वेलरी ब्रांड ने सोशल मीडिया पर सबूत के साथ कुछ पोस्ट शेयर किए हैं और एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

ज्वेलरी ब्रांड ने एक्ट्रेस पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

ज्वेलरी ब्रांड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री पर ‘शोषण’ का आरोप लगाया। इसमें उल्लेख किया गया है कि एक्ट्रेस ने उनके ब्रांड की ज्वेलरी फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन कई बार वादा करने के बाद भी उनके ब्रांड को क्रेडिट नहीं दिया। इसके बाद जब ब्रांड ने एक्ट्रेस को याद दिलाया तो एक्ट्रेस ने इससे इनकार कर दिया और भेजे गए ज्वेलरी के लिए पेमेंट करने पर तैयार हो गईं, लेकिन उन्होंने अब तक इसका पेमेंट नहीं दिया। इसी के साथ ब्रांड ने एक्ट्रेस के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

ज्वेलरी ब्रांड का पोस्ट

इस पोस्ट में ब्रांड की ओर से लिखा गया है- ‘एक्ट्रेस और इंफ्लूएंसर अवनीत कौर ने अपनी हालिया यूरोप यात्रा के लिए हमारे ब्रांड RANG से ज्वेलरी खरीदे। हमारी उनकी स्टाइलिस्ट से बातचीत हुई थी। हमारे पीसेस पहनने के बदले में अवनीत अपने सोशल मीडिया पोस्ट में RANG को टैग करने के लिए सहमत हो गईं। 29 जून, 2024 को, हमने उन्हें डबल फ्लोरल इयररिंग्स, ट्विस्टेड लूप हैंडकफ ब्रेसलेट और लीफ मोटिफ इयररिंग्स सहित 9 पीस एक्ट्रेस को भेजे। ये भरोसा करके कि वह अपनी कमिटमेंट पूरी करेंगी।’

एक्ट्रेस ने नहीं दिया क्रेडिट

‘अपने महीने भर के यूरोप वेकेशन में अवनीत ने हमारी ज्वेलरी को करीब 7 बार पहना, लेकिन उन्होंने सिर्फ लग्जरी ब्रांड्स को ही अपने पोस्ट में मेंशन किया। जब अवनीत ने अपनी पहली पोस्ट में हमारे ब्रांड को टैग नहीं किया, तो हमने उसके स्टाइलिस्ट से संपर्क किया। स्टाइलिस्ट ने कहा कि उन्होंने अवनीत से बात की, जो एक अलग पोस्ट में एक और ड्रेस के साथ हमारे ब्रांड को श्रेय देने के लिए सहमत हुईं। हालांकि, जब अवनीत ने दोबारा पोस्ट किया तो भी उन्होंने क्रेडिट नहीं दिया। फिर हमने स्टाइलिस्ट को एक बार फिर मैसेज करके पूछा कि अवनीत ने हमारे ब्रांड को श्रेय क्यों नहीं दिया। अवनीत ने स्टाइलिस्ट को जवाब देते हुए कहा, “अरे मैं उन्हें भुगतान कर दूंगी, यह कितना है”। हमने यह समझाते हुए जवाब दिया कि यह पैसे के बारे में नहीं था, बल्कि जो तय किया गया था उस पर कायम रहने के बारे में था और हमने अवनीत के लिए  ज्वेलरी क्यों मंगवाई थी।’

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment