नगर में सुबह से हो रही रिमझिम बरसात ने लोगों को किया परेशान
अल्मोड़ा, संवाद पत्र। बारिश ने एक बार फिर लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। सोमवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश से लोग परेशान रहे। वहीं, बारिश से सड़कों में मलबा आने से नौ ग्रामीण मोटर मार्ग पर यातायात बाधित रहा।
जिला मुख्यालय और उसके आस-पास के क्षेत्रों में रविवार रात से ही आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहा। सुबह होते होते बारिश होनी शुरू हो गई। इधर, ग्रामीण सड़कों के बंद रहने से भी परेशान रहे। सोमवार को बसौली पोखरी-नाईढौल, बासुलीसेरा-डोटलगांव, चोपता-लोहना, रिस्कना-तिपौला, पारकोट जाख-बैनाली और मनियाचौरा-भंटी ग्रामीण मोटर मार्ग में मलबा आने से घंटो यातायात बाधित रहा। सड़क से जुड़े लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ी। हालांकि प्रशासन की ओर से इन मार्गों को जेसीबी के माध्यम से खोलने का काम किया जा रहा है। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोसी नदी का जलस्तर 1127.15 मीटर और रामगंगा नदी का जलस्तर 921.950 मीटर रहा।