Sunidhi On Arijit Singh: अरिजीत सिंह, आज बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में शामिल हैं. उन्होंने पिछले एक दशक में अपनी आवाज़ और चार्ट-टॉपिंग हिट्स से लाखों लोगों को अपना मुरीद बना लिया है. अरिजीत के गाने बजते ही हर कोई झूमने लगता है. वहीं अरिजीत की जबरदस्त पॉपुलैरिटी और सक्सेस बावजूद, सिंगर सुनिधि चौहान के मुताबिक अरिजीत के बारे में जो बात सबसे खास है, वह है उनका शानदार नेचर और अपने क्राफ्ट के लिए कंप्लीट डेडीकेशन.
सुनिधि ने अरिजीत की तारीफ की
दरअसल राज शमानी के पॉडकास्ट पर हाल ही में एक बातचीत में, सुनिधि चौहान ने म्यूजिक के प्रति अरिजीत सिंह की यूनिक अप्रोच की तारीफ की. उन्होंने कहा कि म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भी, जहां वह हजारों फैंस से घिरे होते हैं, अरिजीत काफी कूल रहते हैं और ऐसे लगता है जैसे वह अपने घर में आराम से हों, पूरी तरह से अपने संगीत में डूबे हुए हों. वह भीड़ से बेपरवाह होकर केवल अपनी परफॉर्मेंस पर ही फोकस्ड रहते हैं.
सुनिधि ने अरिजित को “स्टूडेंट” बताया
कमली सिंगर ने अपने जूनियर, अरिजीत को एक “स्टूडेंट” के रूप में रेफर किया और जाहिर किया कि वह खुद को कई जॉनर और दूसरे सिंगर्स में ढाल सकते है. इसे “बड़ी क्वालिटी” बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘तुम ही हो’ सिंगर “अपनी आवाज़ बदले बिना” इसे अपना लेते हैं.सुनिधि ने कहा कि सिंगर आमतौर पर जॉनर को बदलने के लिए अपने वोकल में बदलाव करते हैं, हालांकि, अरिजीत ऐसा नहीं करते हैं.
सुनिधि ने कहा अरिजित खुद से नहीं करते प्यार
सुनिधि ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि वह खुद से पर्याप्त प्यार नहीं करता है, यही वजह है कि वह वो करने में सक्षम हैं जो वो कर रहे हैं वह एक स्टूडेंट है, उन्हें नहीं लगता कि वह अरिजीत सिंह है. वह खुद से इतना प्यार नहीं करते.”उन्होंने कहा कि अरिजीत एक “चिल्ड आउट” पर्सन है और वह अक्सर “दूसरे सिंगर्स को सुनना और जो उन्हें पसंद है उसमें खुद को ढालना पसंद करते हैं. इसके बारे में डिटेल में बात करते हुए सुनिधि ने कहा कि कि चाहे वह दिवंगत दिग्गज हों, लता मंगेशकर, किशोर कुमार या कोई नया कलाकार, ज़ालिमा सिंगर अक्सर अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में दूसरों के गाने गाते हैं.सुनिधि ने आगे कहा कि अरिजीत म्यूजिक बनाना चाहते हैं और दर्शक उन्हें सुनना चाहते हैं.
अरिजित ने मेडिकल वजह से यूके कॉन्सर्ट किया पोस्टपोन्ड
बता दें कि अरिजीत सिंह ने हाल ही में “मेडिकल वजहों” के कारण अपना यूके टूर पोस्टपोन्ड कर दिया है. अगस्त में होने वाला कॉन्सर्ट अब इस साल सितंबर में होगा. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अरिजीत ने अपने उन फैंस से माफी भी मांगी जिन्होंने उनके शो के टिकट खरीदे थे. उन्होंने कहा कि मौजूदा टिकट अगले महीने वैलिड रहेंगे.