दिल्ली ,संवाद पत्र । पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल खुद को दिल्ली का बेटा कहते रहे हैं. यही वजह है कि उनको रहने के लिए घर देने की पेशकश पूरी दिल्ली से की जा रही है. डिफेंस कॉलोनी, पीतमपुरा, जोर बाग, चाणक्यपुरी, ग्रेटर कैलाश, वसंत विहार और हौज खास से लोग उनको रहने के लिए घर दे रहे हैं. देखना है वो कहां रहते हैं?
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब से सरकारी आवास छोड़ने का ऐलान किया है, उन्हें और उनके परिवार को दिल्ली वालों में अपना घर देने की होड़-सी लग गई है. अरविंद केजरीवाल को उनकी पार्टी के विधायक, पार्षद, कार्यकर्ता और हर क्षेत्र से जुड़े लोग उनको अपने घर में रहने की पेशकश कर रहे हैं. दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल के लिए अपना दिल और घर के दरवाजे दोनों खोल दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार को अपने साथ परिवार के साथ रहने का अनुरोध किया है, तो कइयों ने अपने घर को साझा करने की पेशकश की है. और तो और कई लोग उनके रहने के लिए अपना खाली घर उपलब्ध करा रहे हैं.
परिवार के साथ सुकून से रहने की जगह
अरविंद केजरीवाल पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते हैं और सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद वह ऐसे घर की तलाश में हैं, जहां उनका परिवार सहूलियत के साथ रह सकें. वैसे जानकारी के मुताबिक केजरीवाल अपने विधानसभा क्षेत्र यानी नई दिल्ली के पास ही रहना चाहते हैं. उनका इरादा नई दिल्ली विधानसभा के मतदाताओं से जुड़े रहना है. लिहाजा वह एक ऐसे घर की तलाश में हैं जहां किसी प्रकार का विवाद या बाधा न हो।
जगह ऐसी जहां लोगों से मिलने की सुविधा हो
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एक ऐसा घर ढूंढ़ रहे हैं, जहां से वह अपने समय और संसाधनों का पूरी क्षमता से इस्तेमाल कर सकें. विकास कार्य करने में उनको कोई रुकावट न आए. केजरीवाल ऐसी जगह ऐसा घर चाहते हैं, जहां रहकर वह न केवल अच्छे से अपना काम कर सकें, बल्कि जहां से दिल्ली के हर इलाके में उनको आने जाने और लोगों से मिलने जुलने में सुविधा हो।