अयोध्या: साइकिल सवार पर पलट गई ट्रक, युवक की मौत

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रुदौली/अयोध्या, संवाद पत्र । राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कुढ़ा सादात गांव पास साइकिल से जा रहे युवक के ऊपर ट्रक पलट गई जिसके नीचे दबकर युवक की मौत हो गई। रुदौली कोतवाली की भेलसर पुलिस चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कूढ़ासादात गांव के पास सोमवार की सुबह साढ़े 4 बजे ग्राम कूढ़ासादात गांव निवासी विनोद कुमार (उम्र 30 वर्ष) पुत्र स्व तुलसीरान साइकिल से किसी काम से रौज़ागांव की तरफ जा रहे थे।

तभी लखनऊ की तरफ से मुर्गी का दाना लोड कर आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे विनोद कुमार दब गया। विनोद कुमार के दबने की सूचना गांव में पहुंचते ही परिजन सहित भारी संख्या में गांव के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। और तुरन्त ट्रक पर लदे मुर्गी के दाने के बोरे को बाहर किया। ट्रक खाली हो जाने के बावजूद भी ग्रामीण बेबस थे। उनके पास कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा था।

भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने ट्रक के नीचे दबे शव को क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर निकलवाया। तब तक उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment