अयोध्या: रामपथ पर मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को बदमाशों ने लूटा, तलाश में जुटी पुलिस

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

अयोध्या, संवाद पत्र । रामनगरी अयोध्या मे सुबह मार्निंग वॉक कर रही एक महिला की दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग कर फरार हो गए। यह घटना थाना कैंट के सहादतगंज हनुमानगढ़ी के पास पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने हुई। जिसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस वहां की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाशों की तलाश कर रही है।

महिला सहादतगंज निवासी है जिसका नाम गीता त्रिपाठी जो सुबह 6:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। तभी सामने से एक काली पल्सर पर दो युवक वहां आए और महिला के पास पहुंचते ही बाइक धीमा कर उसकी चेन खींचकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़िता महिला ने कैंट थाने में घटना की शिकायत की। वहीं, थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि राम पथ पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है, हम कैमरों के माध्यम से दोनों बदमाशों की पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार करेंगे। मुकदमा दर्ज हो चुका है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment