तारुन/अयोध्या, संवादपत्र । ब्लॉक क्षेत्र के हुए ग्राम पंचायत पारागरीब शाह के ग्राम प्रधान के उपचुनाव में तीन प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था। जिसमें नंदूराम वर्मा ने 16 मतों से रघुवीर वर्मा को शिकस्त देकर ग्राम प्रधानी पर कब्जा कर लिया।
गुरुवार को मतगणना अधिकारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि नंदूराम वर्मा को 408 मत, दूसरे नंबर पर रहे रघुवीर वर्मा को 392 मत तथा तीसरे नंबर पर रहे लक्ष्मण वर्मा 240 मत प्राप्त हुआ। इस दौरान आठ मत अवैध पाए गए। मतगणना अधिकारी ने नंदूराम वर्मा को विजई घोषित किया। नायब तहसीलदार की उपस्थिति में विजेता ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र सौपा गया। विजई ग्राम प्रधान को कड़ी सुरक्षा में तारुन थाना पुलिस द्वारा उनके घर तक पहुंचाया।