रुदौली/अयोध्या, संवादपत्र । अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार भोर में रौजागांव के निकट एक इनोवा कार ने मजदूरों से भरी पिकअप में टक्कर मार दी। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए। सभी मजदूर सीतापुर से अयोध्या दर्शन कर मिर्जापुर जाने वाले थे। इनोवा अयोध्या के एक महंत की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य का इलाज सीएचसी रुदौली में चल रहा है।
मंगलवार की भोर समय सुबह चार बजे सीतापुर से पिकअप में सवार होकर सभी मजदूर मिर्जापुर के लिए जा रहे थे जिन्हें पहले अयोध्या में दर्शन करना था। बताया जाता है कि पिकअप रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या – लखनऊ मार्ग पर रौजागांव के समीप पहुंची थी कि लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही एक तेज़ रफ़्तार इनोवा कार ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकप के डाले का गुल्ला टूट गया और डाले पर बैठे मजदूर नीचे गिर गए। राजमार्ग पर रगड़ते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जब चींख पुकार की तेज आवाज सुनकर दुकानदारों की आंख खुली तो वह लोग दंग रह गए। दुर्घटना की सूचना तुरन्त कोतवाली रुदौली पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह व भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने एक घायल जमुना प्रसाद पुत्र राम किशन को मृत घोषित कर दिया जबकि एक दूसरे घायल नीरज पुत्र लल्लू निवासी बिसवां सीतापुर की मौत जिला अस्पताल में हो गई। दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया था। पुलिस ने दोनों वाहनों को राजमार्ग से किनारे कराकर आवागमन को बहाल कराया।
भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि दुर्घटना में में एक की सीएचसी पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं। जहां पर एक और घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। सभी के परिजनों को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि सीतापुर के रहने वाले यह मजदूर अयोध्या में दर्शन के बाद मिर्जापुर जाते। बताया कि इनोवा अयोध्या के एक महंत की बताई जा रही है जिसकी जांच की जा रही है।
दुर्घटना में यह मजदूर हुए घायल
घायल पिकअप चालक तुलसीराम पुत्र रामपाल, नीरज पुत्र लल्ल, पायल अंकित पुत्र छैल बिहारी, अनूप पुत्र विनोद, रामू पुत्र पूरन, पूजा पुत्री जलूना, बसन्त पुत्र पूरन, करन पुत्र मनोहर, किरन पत्नी बसन्त, राज पुत्र जय पाल, रंगिनी पुत्री जमुना, अजीत पुत्र जमुना, मंजू पत्नी नीरज, बसन्ती पत्नी रामू , चन्द्ररानी पत्नी छेला, मंजू देवी पत्नी स्व किशन, अमृत राज पुत्र जय पाल निवासी पुखरा थाना बिसवां जनपद सीतापुर, जगतपाल पुत्र सिधारी लाल, निवासी रेहुवा थाना फूल विहन लखीमपुर, विवेक कुमार पुत्र मंगू लाल, राम किशोर पुत्र मंगू लाल, राम सागर पुत्र करन, गंगा राम पुत्र राम चन्द्र निवासी सरैया माफी फरदहा लखीमपुर, राघव दास पुत्र राम कृपाल दास निवासी जगन्नाथ मंदिर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।