अयोध्या:- मिल्कीपुर में नाबालिग से कथित तौर पर बलात्कार, जांच जारी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

अयोध्या, संवाद पत्र । उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार का मामला समने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को नौगवां गांव में हुई। आरोपी विजय पांडेय ने नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया। 

पुलिस के अनुसार खंडासा थाने में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। लड़की अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती है। मिल्कीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी फिलहाल फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।  

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment