अयोध्या,संवादपत्र । जिले की मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी मजबूत किलेबन्दी में जुटी हुई है। संभावित प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जिताने के लिए समाजवादी पार्टी ने अभी से ही कमर कस ली है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर कोर कमेटी ने तैयारी शुरू किया है। समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है।
पार्टी मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। सूत्रों के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव, उनके पुत्र सांसद आदित्य यादव, आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव व पासी समाज की अधिकता को देखते हुए पासी समाज के प्रदेश के सभी सांसदों को यहां लाया जा रहा है।
जिसमें इंद्रजीत सरोज, पुष्पेंद्र सरोज, आरके चौधरी, प्रिया सरोज, तूफानी सरोज व मुस्लिम समाज से सांसद इकरा हसन, विधायक यासर शाह, रुदौली के पूर्व विधायक रुश्दी मियां और बीकापुर के प्रत्याशी रहे फिरोज खान गब्बर समेत समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को मिल्कीपुर जिताने का जिम्मा सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने दे रखा है। बताया जा रहा है यह सारे नेता चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही मिल्कीपुर की सरजमीं पर नजर आएंगे। इसे लेकर कोर कमेटी तैयारी में जुटी हुई है।
किस नेता को किस दिन लाना है और विधानसभा में कब कौन सी जनसभा करनी है पूरी तैयारी चल रही है। सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव का कहना है कि अभी और नेताओं के कार्यक्रम लगने के लिए राज्य मुख्यालय से वार्ता चल रही है। उन्होंने बताया कि हर हाल में मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी जीतेगी। बताया जाता है कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनाव के दौरान दो सभाएं लग सकती हैं।