अयोध्या: भदरसा की रात तनाव तो दिन प्रदर्शन में गुजरा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

पूराबाजार/अयोध्या, संवादपत्र । थाना पूराकलन्दर क्षेत्र में एक बेकरी मालिक और उसके नौकर द्वारा किशोरी से रेप की घटना को लेकर भदरसा कस्बे की पूरी रात तनाव में गुजरी। इस मामले को लेकर सोमवार रात आपात बैठक के बाद मंगलवार को भाजपाइयों के तेवर तीखे रहे और प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। दो समुदाय से मामला जुड़ा होने के कारण रात भर पुलिस एलर्ट मोड में रही। 

सोमवार को देर शाम पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर बेकरी मालिक मोईद खान व नौकर राजू के विरुद्ध दुराचार पास्को एक्ट व धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत हुआ। वहीं भरत कुंड के श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर पर भाजपा नेताओं की बैठक हुई। रात में ही पुलिस ने नौकर राजू को गिरफ्तार कर लिया था।

मंगलवार की सुबह पीड़ित किशोरी व उसकी मां को थाने पर बुलाया गया और मेडिकल के लिए भेज दिया गया। किशोरी व उसकी मां को थाने पर बुलाए जाने की भनक जब लोगों को लगी तो लोगों को समझ में आया कि पुलिस इन लोगों पर समझौते का दबाव बना रही है। करीब 10 बजे श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर पर भाजपा, निषाद पार्टी व हिंदू संगठनों सहित स्थानीय लोगों का जमावड़ा हो गया। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी, थाना अध्यक्ष रतन कुमार शर्मा व भदरसा के चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता फोर्स के साथ पहुंचे। मौजूद लोग मुख्य आरोपी मोईद खान की गिरफ्तारी पर अड़ गए।  पुलिस के सामने ही आरोपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसी बीच मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना पर लोग शांत हुए। 

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा, बजरंग दल के उदयभान उपाध्याय, गुड्डू  सोनी, नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे रामसेवक दास, सभासद रामकृष्ण पांडेय, विनोद कुमार पांडे, परमात्मा दास, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष आसाराम निषाद, जिला पंचायत सदस्य हरीश निषाद, लालमणि निषाद, मंजू निषाद, मनजीत निषाद, प्रेम मौर्य, सुनील श्रीवास्तव, लक्ष्मण निषाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment