पूरा बाजार/अयोध्या, संवादपत्र । पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में पंचायत भवन के पीछे एक बकरी को अजगर में अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीण इकट्ठा हुए, वन विभाग की टीम भी पहुंची लेकिन बकरी को बचा नहीं पाए और न ही अजगर पकड़ में आया। जिससे ग्रामीण को खतरा बना हुआ है।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव के पंचायत भवन के पीछे डहरिया निवासी रामकुमार कोरी बकरी चरा रहे थे। गुरुवार शाम करीब 6 बजे अचानक करीब 9 फुट का एक अजगर एक बकरी को अपने चपेट में ले लिया। हल्ला गुहार पर ग्रामीण इकट्ठा हुए, पूर्व प्रधान अलावलपुर योगेश मिश्रा ने सूचना पुलिस विभाग और वन विभाग को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने बकरी को बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं पाए। अजगर बगल स्थित नाले में चला गया।
वनरक्षक दर्शन नगर राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम के साथ अजगर के निकले हुए स्थान पर पहुंच गया लेकिन वह बगल स्थित नाले में घुस गया जो पकड़ में नहीं आया। फिर भी तलाश जारी है।