अयोध्या:-नहीं जागा प्रशासन, रेल दुर्घटना का सबब बन सकते हैं ये छुट्टा पशु

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

सोहावल/अयोध्या, संवाद पत्र । छुट्टा जानवरों का रेलवे ट्रैक के आसपास जमावड़ा बड़ी घटना को दावत दे रहा है। यह आवारा पशु कभी भी रेल को डिरेल कर बड़े हादसे का कारण बन सकते है। 6 पशुओं की रेल की टक्कर से हुई मौत के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है।

छुट्टा जानवरों को पकड़ कर गौशाला भेजने का सरकारी फरमान बेमानी साबित हुआ। विकासखंड मुख्यालय से महीने भर चले अभियान में मुश्किल से 100 जानवर पकड़े गए जबकि इससे ज्यादा आज भी हाईवे और रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहे हैं, जो इंसान को ही नहीं वाहनों और रेल को भी अपना निशाना बनाने से पीछे नहीं है। पखवारा भर पहले इन्हीं आवारा पशुओं में से लखनऊ अयोध्या रेल खंड पर देवरा कोट रेलवे स्टेशन के निकट आधा दर्जन पशु रेल से टकराकर मौत के घाट उतर गए थे।

रेलवे और विकास विभाग दोनों में हाय तौबा मची, लेकिन घटना से सबक किसी ने नहीं लिया। जिम्मेदारों को शायद किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार है चाहे हाईवे हो या रेल लाइन का मामला जिम्मेदार मौन साधे हुए है। क्षेत्रीय ग्राम वासियों का आरोप है कि एक वर्ष में गौरियामऊ हाल्ट से बडागांव रेलवे स्टेशन के बीच लगभग तीन दर्जन से अधिक गो वंशों की मौत ट्रेन की चपेट आने से हो चुकी है। दो बार ट्रेन दुर्घटना होने से बाल बाल बची है। गेट संख्या 138 सी का गेटमैन भी घायल हो चुका है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है। जल्द ही प्रबंध कराया जाएगा। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment