अयोध्या: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, साथी फरार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मिल्कीपुर/अयोध्या,संवादपत्र । खंडासा थाने के एक गांव में एक दलित किशोरी के साथ गैर समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने के मामले में खंडासा पुलिस केस दर्ज होते ही एक्टिव मोड में आ गई। गुरुवार रात थाना क्षेत्र के विनायक पुर मोड़ पर पुलिस और आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है।

खंडासा पुलिस टीम द्वारा देर रात वाहन चेकिंग की जा रही थी। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रात करीब नौ बजे सतनापुर नहर के विनायकपुर मोड़ पर रोका गया। रोके जाने पर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग किये जाने पर एक के दाहिने पैर में गोली लगी और दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। 

पूछताछ करने पर घायल व्यक्ति ने अपना नाम शहबान निवासी ग्राम रायपट्टी थाना खंडासा बताया और फरार होने वाले व्यक्ति का नाम मोनू निवासी रायपट्टी थाना खंडासा जनपद अयोध्या बताया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ दोनों एससी-एसटी एक्ट व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना खंडासा जनपद के वांछित हैं। 20 दिन पहले आरोपी ने 16 वर्षीय किशोरी को फोन कर नहर की पटरी पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने जब विरोध किया तो आरोपी अपने एक साथी के साथ युवती और उनके परिजनों को जान से मार देने की धमकी देना शुरू कर दिया था। 

बुधवार को पीड़ित किशोरी ने अपने पिता के साथ पुलिस को आप बीती सुनाई थी जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। मुठभेड़ में एक बिना नम्बर की काले रंग की मोटरसाइकिल, एक तमन्चा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार, विक्रम सिंह आदि शामिल रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment