अयोध्या, संवाद पत्र। कोलकाता में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत को लेकर देश भर के चिकित्सकों में उबाल है। आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर अयोध्या के चिकित्सकों ने भी रोष प्रदर्शन करते हुए सभी निजी क्लीनिक व अस्पतालों की ओपीडी बंद रखी। इसके अलावा सभी जांच केंद्र भी बंद रखे गए।
हड़ताल का समर्थन प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने भी किया, लेकिन संघ से जुड़े चिकित्सको ने बांह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। जिला चिकित्सालय समेत सभी सरकारी चिकित्सालयों के चिकित्सकों ने मरीज देखे। जिला अध्यक्ष आशाराम ने बताया कि हमने काली पट्टी बांधकर रोष जताया है। आगे की कोई सूचना आएगी तो बताई जाएगी।
आईएमए के सेक्रेटरी डॉ प्रवीण मौर्य ने बताया कि जिले के सभी क्लीनिक बंद रहे। इसके अलावा लैब भी बंद रही। रविवार सुबह छह बजे तक आईएमए की 24 घंटे की हड़ताल खत्म हो जाएगी।