सोहावल/अयोध्या, संवादपत्र । ज्ञापन, शिकायत और प्रार्थना अनसुनी किए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रेलवे फाटक से सीएचसी तक जाने वाली कीचड़ और पानी से भरी लोक निर्माण विभाग की सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया। उन्होंने इसे सरकार की जन विरोधी नीति का हिस्सा बताकर भड़ास निकाली है।
शनिवार को कांग्रेस के जिला सचिव कोला निवासी लाल मोहम्मद, नगर अध्यक्ष अजय रावत, सूरज आजाद, महताब, अब्दुल हकीम आदि ने धान की बेरन लेकर सड़क के बीच भरे पानी और कीचड़ में रोपाई किया। सांकेतिक विरोध जताते हुए इसे सरकार की जन विरोधी नीति का हिस्सा बताया। कांग्रेस जिला सचिव ने कहा पिछले कई महीनों से इस सड़क के निर्माण कराए जाने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस शिकायत करती आ रही है। ज्ञापन मुख्यमंत्री सहित सभी बड़े अधिकारियों को दिया गया है लेकिन सड़क बनवाने की पहल किसी ने नहीं की। नतीजा ये है कि लोगों का अस्पताल तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया है। गर्भवती महिलाएं हो या वृद्ध और दिव्यांग सड़क के बीच गिरने के डर से सीएचसी तक जाने से कतराते है। पानी से डूबे गड्ढे सड़क पर जानलेवा साबित हो रहे है।