सोहावल/अयोध्या,संवादपत्र । उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक की राजनीति में सक्रिय रहे किसान नेता के रूप में पहचान बनाने वाले महोली के स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान की 8वीं पुण्यतिथि बुधवार को पैतृक गांव के में उनके ही कॉलेज परिसर में मनाई गई। लोगों ने मुन्ना सिंह की समाधि पर पुष्प अर्पण कर याद किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
स्वर्गीय मुन्ना सिंह के पुत्र बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान, पत्नी शोभा सिंह, सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाधि पर नमन करने के बाद कहा जनता दल से रालोद तक के झंडे तले मुन्ना सिंह ने सदा किसानों, मजलूमों और गरीबों की लड़ाई लड़ी। किसान नेता के रूप में इनकी पहचान थी। उन्होंने जमीन से जुड़कर राजनीति किया तो जमीन से जुड़े लोगों के लिए लड़ते रहे।
इस मौके पर इसौली विधायक सोनू सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डे खुन्नू, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, सरोज जायसवाल, भाजपा के अभिषेक मिश्र, रालोद के जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल, प्रधान अंबरीश पांडेय, मनोज सिंह, अनुपम मिश्र राम शंकर दुबे आदि ने भी विचार व्यक्त किए। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर मिश्र, सत्यनाम सिंह, बलराम पाठक, नंद कुमार सिंह, रमेश प्रियदर्शी आदि बड़ी संख्या में शामिल रहे।