लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर अयोध्या गैंगरेप पीड़िता की मां से मुलाकात की साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बता दें कि गैंगरेप का आरोपी समाजवादी पार्टी के सासंद अवधेश पीसी का करीबी है।
इस मामले में पुलिस सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को गिरफ्तार किया था। सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ रेप किया उसके बाद उसने वीडियो बनाया था। बता दें कि दोनों आरोपी करीब ढाई महीने तक मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप करते रहे। जब पीड़िता गर्भवती हुई तब जाकर यह मामला सामने आया।
बता दें कि सीएम योगी गुरुवार को विधानसभा में कानून व्यवस्था पर सपा को आईना दिखाया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि अयोध्या व हरदोई मामले में सपा के नेता आरोपी, यह समाज के कोढ़ हैं।