अयोध्या गैंगरेप केस: आरोपी सपा नेता मोईद खान के बेकरी पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

अयोध्या। अयोध्या में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर पुलिस बल के साथ बुलडोजर पहुंचा गया है। सोहावल SDM अशोक कुमार ने कहा, “बेकरी को अवैध पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है और बेकरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।” इस मौके पर मंडल आयुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार समेत भारी मात्रा में मीडिया व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित अर्ध सैनिक बल मौजूद है।

शुक्रवार को जहां राजस्व विभाग की टीम ने आरोपी की संपत्ति की पैमाइश की थी तो वहीं शनिवार को खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने बेकरी पर छापा मारकर उसे सील कर दिया और  लाइसेंस भी रद्द कर दिया है। वहीं पीड़ित परिजन को धमकाने के आरोप में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीएम योगी ने भी इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के बाद पीड़ित परिजन के साथ मुलाकात भी की थी।

पीड़िता से मिलने के बाद रो पड़े मंत्री डॉ संजय निषाद

मंत्री डॉ संजय निषाद ने जिला महिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बच्ची का हाल-चाल लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा अगर बच्ची को न्याय नहीं मिला तो हम सपा कार्यालय के सामने करेंगे धरना। मीडिया के सामने वार्ता करते समय मंत्री डॉ संजय निषाद रो पड़े।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment