अयोध्या। अयोध्या में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जहां शुक्रवार से राजस्व विभाग की टीम जमीनों की पैमाइस कर रही है तो आज वहीं आरोपी के बेकरी पर खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने टीम के साथ का छापा मारकर उसमे बने सामानों की जांच की। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त बेकरी सील करते करते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया। भदरसा में एवन बेकरी के नाम से है मोईद खान की बेकरी।
अयोध्या गैंगरेप कांड में बड़ी कार्रवाई: आरोपी सपा नेता मोईद के बेकरी पर खाद्य विभाग का छापा, लाइसेंस रद्द
By Sanvaad News
Published on: