अयोध्या/लखनऊ। यूपी के अयोध्या स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने 25 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप के बाद छापा मारा है। बता दें कि यूपी के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता पवन पांडेय ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि विकास कार्यों के टेंडर में लगभग 25 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।
समाचार लिखे जाने तक कैंटोनमेंट बोर्ड दफ्तर में सीबीआई का छापा जारी था। सीबीआई के छापे पर सपा नेता पवन पांडेय ने एक न्यूज न्यूज चैनस से बात करते हुए कहा कि हमें सीबीआई से न्याय की उम्मीद है। कैंटोनमेंट बोर्ड में भ्रष्टाचार हो रहा है।