अयोध्या: कूड़ा गाड़ी से गांव में बांटे जा रहे राष्ट्रीय ध्वज, ब्लॉक में मचा हड़कंप 

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

अयोध्या : पूराबाजार के जलालउदीनपुर में कूड़ा गाड़ी से बांटा जा रहा ध्वज

पूरा बाजार/अयोध्या,संवाद पत्र। विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम पंचायत जलालुद्दीन नगर की एक घटना ग्रामीणों और प्रशासन के बीच गहरी चिंता का विषय बन गई है। यहां कूड़ा ढोने वाली गाड़ी पर लाद कर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण लोगों में किया जा रहा है। 

यह प्रकरण मंगलवार को दोपहर सामने आया जब लोगों ने देखा कि ग्राम पंचायत जलालुद्दीन नगर द्वारा संचालित कूड़ा ढोने वाली गाड़ी पर तिरंगा झंडा लदा हुआ है और उसकी स्थिति अपमानजनक रही। 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए गांव में नियुक्त सफाई कर्मी तुलसीराम राजभर अपने एक और सहयोगी के साथ राष्ट्रीय ध्वज का वितरण कर रहा था। 

जब उससे पूछा गया की कूड़े की गाड़ी से राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करने के लिए किसने कहा तो उन्होंने बताया कि प्रधान प्रेमा देवी ने तिरंगा वितरण करने के लिए कहा है। ध्वज को लात मारना और गाड़ी की साफ-सफाई के कचरे के साथ रखना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A के तहत राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को ठेस पहुंचाने का मामला बना है। इस बाबत एडीओ पंचायत पूरा बाजार धनजीत ने बताया कि कूड़े की गाड़ी से तिरंगा का वितरण करना अनुचित है। इसे तुरंत रोका जा रहा है और जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment