अयोध्या, संवादपत्र । अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपनी कुर्सी पर मौजूद न रहने वाले कर्मियों को जमकर फटकार लगाई।
कार्यालय पर पेंशन बनवाने के लिए आई महिलाओं से जानकारी ली और विभाग के मौजूदा स्टाफ से महिलाओं के पेंशन संबंधी समस्याओं को आज ही दूर करने का निर्देश दिया। वहीं गंदगी को देखकर बिफर गए। वहां पर मौजूद संबंधित जिम्मेदारों को कहा कि यदि एक घंटे के अंदर परिसर साफ नहीं हो जाता तो संबंधित को सस्पेंड कर देंगे। एडीएम के निरीक्षण को लेकर खासी खलबली मची रही।