अयोध्या: एक सप्ताह से फुंका है ट्रांसफार्मर, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मिल्कीपुर/अयोध्या,संवादपत्र । तहसील क्षेत्र में खंडासा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुरावन पूरे बढ़ियानी के लोग पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही गांव में लगा ट्रांसफार्मर जल गया था, तभी से दलित बस्ती के 25 घरों में बिजली नहीं आ रही है। हालांकि इस बारे में एसडीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलवाया गया था लेकिन वह चल नहीं पाया। वहां पर लो वोल्टेज की समस्या है। आज शाम तक फिर दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा।

कुरावन गांव के संदीप कुमार, सुरेन्द्र कुमार व सुधीर ने बताया कि स्थानीय लाईनमैन के माध्यम से अवर अभियंता को ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना दी गई है, फिर भी कई दिन बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। बताया कि मोहल्ले वाले अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बरसात में विषैले जन्तुओं का डर बना रहता है। जिससे ग्राम वासी भयभीत रहते हैं और पूरी रात जाग कर बिताना पड़ता है। घरों में लगी पानी की टंकियों में पानी न होने से पीने के पानी का संकट हो गया है। मोबाइल चार्जिंग के लिए इधर-उधर दूसरे गांवों व स्थानीय बाजारों में भटकना पड़ रहा है। दलित बस्ती वालों को बरसात की रात में अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इस बारे में उप खंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि बढ़ियानी दलित बस्ती में लो वोल्टेज की समस्या है। एक बार ट्रांसफार्मर लगवाया गया था लेकिन वह चल नहीं पाया। बुधवार शाम तक नया ट्रांसफार्मर लगवाने की व्यवस्था की जाएगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment