अयोध्या : आउट आफ स्कूल छात्रों का कैरियर संवारेगे सेवानिवृत्त शिक्षक 

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

अयोध्या, संवादपत्र  : परिषदीय विद्यालयों में आउट ऑफ स्कूल छात्रों का कॅरिअर संभालने के लिए अब रिटायर्ड शिक्षक रखें जाएंगे। इन्हें हर माह चार हजार मानदेय दिया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर बनी समिति के माध्यम से इनका चयन होगा। आउट ऑफ  स्कूल के तहत 6 से 14 वर्ष के उन बच्चों को शिक्षा दी जाएगी, जो स्कूल छोड़ चुके हैं। इस संबंध में विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

शारदा कार्यक्रम के तहत छह से 14 वर्ष तक के चिह्नित आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन होना है। इन बच्चों को नौ माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यदि इसके बाद बच्चा बौधिक स्तर प्राप्त नहीं करता है तो ऐसी दशा में विशेष प्रशिक्षण की अवधि तीन माह और बढ़ाई जाएगी। इन बच्चों को पढ़ाने के लिए रिटायर्ड शिक्षकों का चयन किया जाएगा। जिस विद्यालय में पांच से अधिक आउट ऑफ स्कूल बच्चे होंगे वहां पर एक रिटायर्ड शिक्षक का चयन किया जाएगा।

अगर दो रिटायर्ड शिक्षकों ने आवेदन किया तो जिसकी आयु कम होगी उसका चयन किया जाएगा। यह चयन विद्यालय प्रबंध समिति के जरिए किया जाएगा। इसके साथ ही आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विशेष सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह रकम विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में होगी। वहीं से भुगतान शिक्षक को किया जाना है। रिटायर्ड शिक्षकों का चयन तत्काल शुरू करने का निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने दिया है।बीएसए संतोष कुमार राय का कहना है कि रिटायर शिक्षकों का चयन किया जाना है। यह शिक्षक आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विशेष तौर पर शिक्षा देकर दक्ष बनाएंगे। सभी बीईओ को इस पर कार्रवाई शुरू करने को कहा गया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment