अमेरिका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से वापस लौट आए हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाक़ात की, क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लिया, संयुक्त राष्ट्र में संबोधन किया, कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाक़ात की, लेकिन वो अमेरिका की घरेलू राजनीति से दूर ही रहे।
पीएम मोदी ने फिलाडेल्फिया और न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय से मुलाक़ात की. राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेलावेयर स्थित अपने निवास पर मोदी का स्वागत किया. अमेरिका ने इस यात्रा के दौरान कई प्राचीन भारतीय कलाकृतियों को भारत लौटाया।
मोदी ने क्वाड नेताओं के सम्मेलन में भी हिस्सा लिया. संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी ने ‘वैश्विक शांति और विकास के लिए ग्लोबल संस्थाओं में सुधार’ की ज़रूरत की बात की. पीएम मोदी फ़़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की से भी मिले।
पीएम मोदी की यात्रा से पहले रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे डोनाल्ड ट्रंप कहा था कि भारतीय पीएम उनसे मिलेंगे. ये मुलाक़ात नहीं हई।
ट्रंप ने कही थी मुलाक़ात की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुँचने से पहले ही एक बयान में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे मुलाक़ात करेंगे।