स्वास्थ्य ,संवाद पत्र । महिमा चौधरी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हिना खान के कैंसर के बारे में बात की. महिमा चौधरी ने बताया कि उन्होंने हिना खान को सलाह भी दी कि उन्हें अमेरिका में नहीं, बल्कि इंडिया में ही ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवाना चाहिए।
हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे फेज से गुजर रही हैं. बीते दिनों हिना खान ने महिमा चौधरी के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो महिमा की तारीफ करती हुईं नजर आईं थीं. हिना ने अपने उस पोस्ट में बताया था कि कैसे महिमा उनके पहले कीमोथेरेपी के दौरान उनसे मिलने पहुंचीं और इस मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया था. अब हाल ही महिमा चौधरी ने बताया कि उन्होंने हिना को सलाह दी थी कि वो अपने कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका न जाएं।
एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में हिना खान के साथ अपनी बॉन्डिंग और और कैंसर के बारे में खुलकर बात की. महिमा ने बताया कि कैसे उन्होंने हिना खान को भारत में ही अपना इलाज कराने की सलाह दी थी।
हिना खान ने महिमा को किया था कॉल
महिमा ने हिना से अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा, “मैं हिना से एक पार्टी में मिली थी और उसके बाद कॉन्टैक्ट में आई. मैं आपको बता दूं कि मैं वो पहली शख्स थी, जिनसे हिना खान ने कैंसर डायग्नॉसिस के बाद कॉन्टेक्ट किया था. हिना ने मुझे बताया कि मैं इलाज के लिए अमेरिका जाने के बारे में सोच रही हूं. फिर मैंने हिना से कहा कि मैं भी अमेरिका जाने वाली थी, लेकिन, तुम अमेरिका में नहीं बल्कि इंडिया में ही अपना इलाज करवाओ.”
इसलिए अमेरिका जाने से किया मना
इंटरव्यू में आगे महिमा चौधरी ने बताया कि क्यों उन्होंने हिना खान को कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका न जाने की सलाह दी थी. महिमा ने कहा, “जब आप इलाज करवा रहे होते हैं तो ये काफी बुरा एक्सपीरियंस होता है. मैंने हिना को सलाह दी की तुम अपना इलाज बॉम्बे (मुंबई) में करवाओ. कैंसर की दवा एक ही है, चाहे आप इसे यहां लो या फिर अमेरिका में. वही डॉक्टर होंगे, वही दवाई और वही इलाज. तो जब सब कुछ हमारे पास इंडिया में मौजूद है तो अपने परिवार और दोस्तों को छोड़कर कहीं और क्यों जाएं.”