फुरसतगंज/ अमेठी, संवाद पत्र I जायस कोतवाली क्षेत्र के पूरे गंगा राम मजरे बहादुर पुर में बीती रात्रि पुरानी रंजिश के चलते बाजार से घर जा रहे युवक की लाठी डंडों से पीट पीट कर युवक की हत्या कर दी जिसमें चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
घटनाक्रम के अनुसार रामदेव का बेटा संतोष (25) रविवार शाम कस्बे की बाजार से सामान लेकर घर जा रहा था तभी गांव के ही घात लगाए बैठे राजकरन पुत्र केशरी,सुमाता पत्नी राजकरन , अनामिका पुत्री राजकरन व प्रिंस पुत्र राजकुमार, सभी निवासी पूरे गंगा राम मजरे बहादुर पुर कोतवाली जायस ने लगभग शाम 8 बजे लाठी डंडों से पीट पीट कर मौके पर ही हत्या कर दी।
घटना की सूचना पाते ही जायस कोतवाली पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। सभी नामजदों पर मृतक के पिता रामदेव के तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।