गौरीगंज/अमेठी, संवादपत्र । दो बाइकों की सोमवार देर रात आमने-सामने भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनंद फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
एधी टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
यह पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली के क्षेत्र के ऐधी टोल प्लाजा के पास का है जहां रात करीब 10:00 बजे के पास के ही गांव डिहवा के रहने वाले बाइक सवार उमेश कुमार पुत्र मोहनलाल की बाइक सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में उमेश की मौके पर मौत हो गई।
वही दूसरी बाइक पर सवार अरबाज पुत्र जलील मऊ पूरे खुशहाल और वंशराज गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की मदद से तीनों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर पीतांबर ने बताया कि तीन लोगों को अस्पताल लाया गया था जिसमें एक युवक की मौत हो गई दो घायलों का इलाज चल रहा है।