अमित शाह ने मुझे खत्म करते हुए कहा, क्या हुआ ऐसा ,केजरीवाल के बाद यूक्रेनी ठाकरे ने भी RSS से पूछा सवाल।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

संवाद पत्र । महाराष्ट्र में शिव सेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से बीजेपी को लेकर सवाल पूछे। उद्धव ठाकरे ने कहा, अमित शाह मुझे और शरद पवार को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहेत हैं, क्या मोहन भागवतजी आप ऐसा होने देंगे. शिव सेना प्रमुख से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी आरएसएस प्रमुख से बीजेपी को लेकर 5 सवाल पूछे थे।

महाराष्ट्र में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेता अमित शाह पर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से बीजेपी को लेकर कुछ सवाल पूछे।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, मोहन भागवतजी, क्या आप बीजेपी के हिंदुत्व से सहमत हैं? इस बीजेपी में गुंडे आ रहे हैं, भ्रष्ट लोग आ रहे हैं, क्या आप इससे सहमत हैं? अमित शाह मुझे और शरद पवार को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहते हैं, क्या आप हमें खत्म होने देंगे? उद्धव ठाकरे ने कहा, मुझे अमित शाह नहीं, सिर्फ मेरे लोग ही खत्म कर सकते हैं।

अमित शाह पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने रविवार को पूर्वी महाराष्ट्र के रामटेक में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का उद्घाटन करने के दौरान अमित शाह पर हमला किया. उन्होंने कहा, अमित शाह ने नागपुर की इंडोर मीटिंग में बीजेपी नेताओं को विपक्षी दलों को विभाजित करने और मुझे और शरद पवार को राजनीतिक रूप से रोकने के लिए कहा।

उद्धव ठाकरे ने कहा, अमित शाह बंद दरवाजे के पीछे क्यों बोल रहे हैं? उद्धव ठाकरे ने कहा, अमित शाह को लोगों के सामने यह बात कहनी चाहिए. अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा, अमित शाह मुझे और शरद पवार को राजनीति में खत्म करना चाहते हैं, जिससे वो महाराष्ट्र को लूट सके।

“महाराष्ट्र में चल रही लूट को रोक दूंगा”

उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, अगर मेरे लोग मुझे घर बैठने को कहेंगे तो मैं घर बैठ जाऊंगा, लेकिन अगर कोई दिल्ली से आकर मुझे घर बैठने के लिए कहेगा तो मेरे लोग उन्हें ही घर बैठा देंगे।

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की सरकार पर हमला करते हुए कहा, हमारी सरकार आने के बाद मैं महाराष्ट्र में चल रही लूट को रोक दूंगा. उन्होंने आगे कहा जब मैं सीएम था, तो क्या आपने एक भी खबर सुनी कि कोई प्रोजेक्ट यहां से गुजरात गए? पिछले ढाई साल में, जब से ये शिंदे वहां गए हैं, इतनी सारी इंडस्ट्री गुजरात चली गई है. मुंबई का आर्थिक केंद्र भी गुजरात ले जाया गया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, हम सिर्फ सत्ता के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि हमारी लड़ाई महाराष्ट्र की लूट के खिलाफ है।

केजरीवाल ने भी RSS से पूछे थे सवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इससे पहले आरएसएस से सवाल पूछे थे. दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद जनता को पहली बार जंतर मंतर से संबोधित करते हुए 22 सितंबर को केजरीवाल ने पांच सवाल पूछे थे।

उन्होंने आरएसएस प्रमुख से पूछा था, मोदी जी जिस तरह देश भर में लालच देकर या ED-CBI को डर दिखाकर दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़ रहे हैं, सरकार गिरा रहे हैं- क्या ये देश के लोकतंत्र के लिए सही है? दूसरा सवाल , पीएम ने भ्रष्टाचारी नेताओं को पार्टी में शामिल किया इस पर आप की क्या राय है। इसी तरह केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से लेकर 75 की उम्र के रिटायरमेंट के नियम को लेकर आरएसएस प्रमुख से बीजेपी को लेकर पांच सवाल पूछे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment