अमरोहा, संवादपत्र । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को अमरोहा पहुंचे। श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। छात्राओं ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति श्रीनिवास बरखेड़ी के साथ महाविद्यालय में 134 कन्याओं का उपनयन कराया। साथ ही दोनों अतिथियों ने महाविद्यालय में पौधरोपण भी किया। आगमन को लेकर अमरोहा प्रशासन अलर्ट रहा। सुरक्षा के लिहाज से डीएम, एसपी, तीन सीओ समेत पुलिसकर्मी डटे हुए हैं।