अमरोहा,संवाद पत्र । एंकर -खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से आ रही है जहां एक लोहे की दुकान पर चोरी से ट्रक से लोहा से उतारते हुए कंपनी कर्मचारियों ने ट्रक चालक को रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि, चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं।
चोरी से लोहे उतारते हुए पकड़े गये ट्रक
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक लोहे की दुकान पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। बिजनौर के चांदपुर कस्बे में स्थित “असीम लोहे की कंपनी” का एक ट्रक लोहे की सरिया भरकर बुलंदशहर के सिकंदराबाद जा रहा था। रास्ते में ट्रक रहरा की एक लोहे की दुकान पर रुकी और चोरी-छिपे वहां पर सरिया उतारने लगा।
कंपनी के कर्मचारियों ने किया पीछा
कंपनी के कर्मचारियों को ट्रक चालक पर पहले से ही संदेह था, इसलिए वे उसका पीछा कर रहे थे। जैसे ही ट्रक ने सरिया उतारना शुरू किया, कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। ट्रक चालक ने खुद को घिरा देख ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि यह ट्रक चालक पिछले कई दिनों से इसी दुकान पर सरिया उतारकर चोरी से कमाई कर रहा था। कंपनी के अधिकारियों ने दुकान के गोदाम से करीब चार टन सरिया बरामद किया।सूत्रों के मुताबिक, दुकानदार और कंपनी के बीच समझौते की कोशिशें की जा रही हैं। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया था।
पुलिस को नहीं दी सूचना
रहरा थानाध्यक्ष अलका चौधरी ने बताया कि इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई औपचारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस की तरफ से मामले की जानकारी मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।