अमरोहा, संवादपत्र । कलेक्ट्रेट जा रही महिला अधिकारी के साथ कार सवार युवकों ने अभद्रता और छेड़खानी की। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपिययों को गिरफ्तार किया है। शहर में बिजनौर रोड स्थित एक पॉश कॉलोनी में रहने वाली महिला अधिकारी एक कर्मचारी के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट जा रही थीं।
आरोप है कि कार सवार पांच युवकों ने उनका पीछा किया। इस दौरान एक युवक ने अश्लील हरकत की। इसके बाद महिला अधिकारी ने कार का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। गांव कल्याणपुरा पहुंचने पर आरोपी वहां रुक गए और महिला अधिकारी ने जब उनका फोटो खींचने का प्रयास किया तो उनके साथ अभद्रता की थी।
आरोप है कि आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया था और मारपीट भी की थी। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी चन्द्रभान, आदेश व मनोज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से कार बरामद की ही। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को ग्रीन फील्ड कॉलोनी कल्याणपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।