अमरोहा: पुलिस की मौजूदगी में कांवड़ियों में हुई मारपीट और पत्थरबाजी, जानें मामला

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रहरा, अमरोहा, संवादपत्र । हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर लौट रहे बाइक सवार दो अलग-अलग गांवों के कांवड़ियों के जत्थे आपस में भिड़ गए। जिनमें पुलिस की मौजूदगी में मारपीट व पत्थरबाजी हुई। पत्थर लगने से रहरा पुलिस की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। गुस्साए कांवड़ियों ने करीब 20 मिनट तक त्रिवेणी शुगर मिल चंदनपुर खादर के सामने हसनपुर-अलीगढ़ मार्ग जाम कर दिया। मामला शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे का है। संभल जनपद के थाना रजपुरा के गांव जहानपुर के करीब 43 कांवड़िये बाइकों से हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर लौट रहे थे। जिनमें 10 लोग बाइकों पर तथा बाकी कैंटर में बैठे हुए थे। 

इसी बीच छपना में उन्हें डाक कावड़ लाते हुए बाइकों सवार रहरा थाना क्षेत्र के गांव खुर्तिया के कांवडिये मिल गए। जिनमें सड़क की साइड को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद खुर्तिया के कांवड़ियों ने फोन कर अपने गांव से सैंकड़ों लोग लाठी-डंडों के साथ चंदनपुर बुला लिए। जैसे ही संभल जनपद के डाक कांवडिये चंदनपुर पहुंचे। दोनों में जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई। 

जिसमें रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव जहानपुर निवासी उपेंद्र, अवधेश व अभिषेक घायल हो गए। सूचना पाकर हसनपुर सीओ दीप कुमार पंत भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित कांवड़ियों का आरोप है कि उन पर पुलिस की मौजूदगी में हमला हुआ है।आरोप है कि कई बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस करीब आधा घंटा देरी से पहुंची। उधर, पीड़ित कांवड़ियों द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जिसमें पीड़ित कांवड़िये पुलिस पर उनकी मौजूदगी में मारपीट की बात कहते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद घायलों को रहरा पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया गया। 

उधर, जहानपुर निवासी कांवड़िया रामकुमार 13 वर्ष की हालत गंभीर है। जिसे आदमपुर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि कावड़ियों में हल्की-फुल्की बहस हुई थी। मारपीट जैसी कोई घटना नहीं है। संभल जनपद के थाना रजपुरा निवासी कांवड़िये नेत्रपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment