Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: बच्चन परिवार के बेटे और बहू ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता खूब लाइमलाइट में रहा है। बीते लंबे वक्त से दोनों की तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं। हालांकि, न तो ऐश्वर्या-अभिषेक और न ही परिवार के किसी सदस्य की तरफ से इसपर कोई रिएक्शन दिया गया। पर ऐश्वर्या राय ने इशारों-इशारों में तलाक की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है।
Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan का रिश्ता लंबे वक्त से सुर्खियां बटोर रहा है। कई बार तलाक की अफवाहें उड़ती रही हैं, पर अबतक कपल की तरफ से कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया गया। हाल ही में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन के साथ SIIMA में हिस्सा लेने गई थीं। इस दौरान उनके हाथ मे वेडिंग रिंग नहीं दिखी, जिसे फैन्स ने नोटिस कर लिया। एक बार फिर तलाक की खबरों को हवा मिल गई। पर एक हफ्ते बाद ऐश्वर्या राय ने इशारों-इशारों में तलाक की अफवाहों पर फुल स्टॉप लग दिया है। दरअसल एक्ट्रेस वहां से बेटी के साथ पेरिस फैशन वीक में पहुंच गई हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर बेटी आराध्या के साथ ही स्पॉट की जाती हैं। कोई अवॉर्ड शो हो या फिर इवेंट या फैमिली फंक्शन… ऐसे कम ही मौके देखे गए हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ में कहीं पहुंचे हो। इसी बीच ऐश्वर्या राय का जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, उसमें वो वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।
ऐश्वर्या ने तलाक की खबरों पर फुल स्टॉप!
हाल ही में Reddit पर ऐश्वर्या राय का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वो फ्लोरल लॉन्ग कोट में दिखाई दे रही हैं। पेरिस फैशन वीक में पहुंचीं ऐश्वर्या राय बार-बार हाथ आगे कर वी-शेप रिंग फ्लॉन्ट कर रही है। इस वीडियो के बाद तलाक की अफवाह पर विराम लग गया है। पर एक्ट्रेस काफी ट्रोल हो रही हैं। लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि, ”वो चाहती हैं कि आप लोग उन्हें अंगूठी पहने हुए देख लें.” वहीं दूसरा यूजर लिखता है: ”पहले रिंग उतार दी, अब जब चर्चा होने लगी तो दोबारा पहन ली ताकी इस पर बात होती रहे.” उन्होंने रिंग फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के सामने पोज भी दिए हैं। जबकि, एक यूजर ने बताया कि ”वो वेडिंग रिंग नहीं है, बल्कि इस रिंग को शादीशुदा महिलाएं पहनती हैं.”
इस दौरान क्लिप में आराध्या बच्चन को लेकर कुछ लोग भड़क गए। उन्होंने पूछा कि क्या ”ये बच्ची स्कूल नहीं जाती है?” दूसरा यूजर लिखता है: ”हां समझते हैं कि हर इवेंट में उन्हें मां ले जाती हैं। पर इन जगहों में कोई खास जरूरत नहीं है, तो क्यों बार-बार ले जाया जाता है। क्यों पढ़ाई का नुकसान करा रहे हैं? ” यह कोई पहली बार नहीं है जब बेटी को हर जगह साथ ले जा… हालांकि, SIIMA से जो तस्वीरें वीडियो सामने आईं थी, उसके बाद उनकी तारीफ हुई. वो सुपरस्टार के पैर छू रही थी, जो वीडियो काफी पसंद किया गया था
कहां हैं अभिषेक बच्चन?
ऐश्वर्या राय अपने इवेंट्स को लेकर अक्सर ट्रैवल करती रहती हैं। वहीं इस दौरान उनके साथ पति अभिषेक बच्चन काफी कम ही नजर आते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हालांकि, अभिषेक बच्चन के खाते में इस वक्त कई फिल्में हैं। हाल ही में उनकी शाहरुख खान की King में एंट्री हुई है।