अनोखी पहल: 3000 की वैक्सीन को नि:शुल्क लगाने का लिया निर्णय, ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को कर रहें जागरूक

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बाराबंकी,संवादपत्र । समाज के पिछड़े व ग्रामीण क्षेत्रों में स्तन, सर्वाइवल, व बच्चेदानी के कैंसर के बचाव के लिए इन व्हील संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को जागरूक करने की अनोखी पहल कर रही है। यही नहीं इससे बचाव के लिए संस्था की ओर से बाजारों में तीन हजार रूपये की मिलने वाली वैक्सीन नि:शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संस्था की तरफ से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता केन्द्र प्रभारी डा. नीलम चौधरी ने किया। इस कार्यशाला में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व किशोरियों ने हिस्सा लिया। महिलाओं व किशोरियों को संबोधित करते हुए संस्था की अध्यक्ष मधुझुनझुन वाला ने कहा कि समाज में सर्वाइकल और स्तन कैंसर जैसी से बढ़ रहा है। उन्होंने महिलाओं को सचेत रहने के उपाय बताए।

मधु ने कहा कि मेडिकल स्टोर पर तीन हजार रूपये में मिलने वाली वैक्सीन महिलाओं व किशोरियों को निशुल्क लगाने के लिए संस्था काम कर रही है। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. नीलम चौधरी ने छह माह तक बच्चों को मां के दूध देने के फायदे बताए। डा.नीलम चौधरी ने बताया कि 14 से 18 साल की किशोरियों को बच्चेदानी की सुरक्षा और कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। डा.नीलम चौधरी ने बताया कि एक अगस्त से सात अगस्त तक स्तनपान दिवस चल रहा है।

गर्भवती महिलाएं छह माह तक बच्चे को स्तनपान जरूर कराये जिससे शिशुओं में होने वाले संक्रमण से उसे बचाया जा सके। इस मौके पर संस्था की पदाधिकारियों ने महिलाओं व किशोरियों को प्रोटीन पाउडर का डिब्बा, फल, व जरूरी दवाइयाँ वितरित की। कार्यशाला को डा. आभा वर्मा, डा. रजनी वर्मा, रेनू जैन और सुनीता जैन आदि ने सम्बंधित किया। इस मौके पर संस्था की तरफ से जयश्री गुरगुटिया, एएनएम संगीता, एलटी प्रतिभा, फार्मासिस्ट ज्ञानेंद्र सहित बडी संख्या में महिलाएं व किशोरी मौजूद रही।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment